Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट के लिए लाइट ट्रांजिट रेल (एलआरटी) परियोजना का आगाज़

नोएडा दिव्यांशु ठाकुर 

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने हेतु लाइट ट्रांजिट रेल (एलआरटी) की योजना को हरी झंडी मिल गई है। फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक के लिए प्रस्तावित यह एलआरटी, पॉड टैक्सी की जगह लेगी। लगभग 14 किमी लंबे रूट पर एलआरटी का संचालन संभव होगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने सहमति दे दी है और प्रस्ताव भारत सरकार के शहरी आवासन मंत्रालय को भेजा जा चुका है।

यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में एयरपोर्ट से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा को जोड़ने के लिए परियोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी, जिसमें गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक 72.29 किमी का ट्रैक बनाया जाएगा। एलआरटी की गति 21 किमी प्रति घंटा होगी, और मेट्रो हर 3.5 मिनट पर और एलआरटी हर 8 मिनट पर चलेगी। 2031 तक इस रूट पर लगभग 3.09 लाख यात्री सफर करेंगे। कुल लागत 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

Related posts

Leave a Comment