नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
यूपी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां नाडा द्वारा डोप टेस्ट की जानकारी मिलते ही आधे से ज्यादा वेटलिफ्टर टूर्नामेंट छोड़कर भाग गए। मोदीनगर में आयोजित इस चैंपियनशिप में 519 वेटलिफ्टरों ने एंट्री की थी, लेकिन डोप टेस्ट की वजह से कई लिफ्टरों ने भागने का निर्णय लिया।
भारोत्तोलन संघ ने पहले से ही नाडा से गुजारिश की थी कि वे डोप टेस्ट करें, लेकिन प्रतियोगिता शुरू होने से पहले इसकी सूचना वेटलिफ्टरों को नहीं दी गई। वजन नापने के दौरान जब लिफ्टरों को पता चला कि नाडा सैंपल लेगी, तो भगदड़ मच गई। इस चैंपियनशिप में 252 पुरुष लिफ्टरों में से 126 और 177 महिलाओं में से 93 लिफ्टरों ने प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया। परिणामस्वरूप, कई भार वर्गों में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं हुई, जिससे टूर्नामेंट की गरिमा प्रभावित हुई। यह घटना खेलों में डोपिंग के खिलाफ सख्त कदमों को लेकर नई चर्चा का विषय बन गई है।