Gautam Buddha Nagar पुलिस ने 1.25 करोड़ रुपये मूल्य के गांजे को किया नष्ट

Gautam Buddha Nagar

Gautam Buddha Nagar पुलिस ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए 646.705 किलोग्राम गांजे को नियमानुसार नष्ट कर दिया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कुल कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये आंकी गई है। बुधवार को डीसीपी अपराध शक्ति मोहन अवस्थी और डीसीपी नार्कोटिक्स अशोक कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन और वर्णिका सिंह की उपस्थिति में पुलिस कमिश्नरेट के सात थानों में दर्ज 134 मामलों से संबंधित गांजे का विनष्टीकरण किया गया। जाने क्या है पूरा मामला। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

Gautam Buddha Nagar के सेक्टर 39 से बरामद हुआ गांजा

इस नष्टीकरण अभियान को सर्वोच्च न्यायालय और डीजी मुख्यालय नार्कोटिक्स के आदेशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ अंजाम दिया गया। यह प्रक्रिया नेशनल वुड प्रोडक्ट्स, साइट-5, कासना में विशेषज्ञों और अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुई। विभिन्न थानों में दर्ज मामलों से जब्त गांजे का निष्पादन किया गया, जिसमें थाना कासना में दर्ज दो मामलों से 452.4 किलोग्राम, थाना सेक्टर-39 के एक मामले से 107 किलोग्राम, थाना फेस-1 के 51 मामलों से 32.890 किलोग्राम तथा थाना सेक्टर-20, सेक्टर-24, सेक्टर-49 और सेक्टर-58 में दर्ज 78 मामलों से संबंधित गांजा नियमानुसार नष्ट किया गया।

पुलिस ने कही ये बात 

Gautam Buddha Nagar पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस कमिश्नरेट का यह अभियान न केवल मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन पर रोक लगाने में सहायक होगा, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देगा। इस कार्रवाई से अपराधियों में भय उत्पन्न होगा और युवाओं को नशे की लत से बचाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों की सूचना देकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment