Women’s Premier League के तीसरे सीज़न का आगाज़ आज बड़ोदरा के स्टेडियम में होने जा रहा है। इस खेल समारोह के ग्रांड ओपनिंग से जहाँ एक तरफ क्रिकेट फैन्स के दिल में खुशी की लहर तो वही इसी बीच सिनेमा फैन्स के लिए भी एक अच्छी खबर है। बता दे कि आज विमेंस प्रीमियर लीग के उद्घाटन पर बॉलीवुड अभिनेता Ayushmann Khurrana परफॉर्म करने वाले है। वहीं बात अगर मैच की करे तो विमेंस प्रीमियल लीग का पहला मैच RCB और Gujarat Giants के बीच खेली जाएगी। आइए जानते है क्या है पूरी खबर। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Women’s Premier League के उद्घाटन में सजेगी इन सितारों की महफिल
बात अगर विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच की करे तो पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB और Gujarat Giants के बीच खेला जाएगा। वहीं इस बार उद्घाटन समारोह को और रोमांचक बनाने के लिए इसे दो दिन तक मिड-इनिंग ब्रेक के दौरान आयोजित किया जाएगा। जहाँ पहले दिन बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना परफॉर्म करेंगे, जबकि दूसरे दिन 15 फरवरी को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान मशहूर सिंगर मधुबंती बागची अपनी प्रस्तुति देंगी। Women’s Premier League के दोनों मैच भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे शुरू होंगे, और परफॉर्मेंस मिड-इनिंग ब्रेक में लगभग 9 बजे होगी। ये दोनों कार्यक्रम कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा में आयोजित किए जाएंगे।
किसके नाम होगा खिताब
वही इसके अलावा विमेंस प्रीमियर लिग में इस बार RCB की कप्तानी भारतीय स्टार स्मृति मंधाना के हाथों में होगी। टीम में एलिसे पेरी, ऋचा घोष, श्रेयांका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर जैसी दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। 2024 में RCB ने विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। वहीं, Gujarat Giants ने इस बार ऑक्शन में दो सबसे महंगी खरीदारी की – उन्होंने भारतीय बल्लेबाज सिमरन शेख को 1.9 करोड़ और वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन को 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरे दिन MI और DC के बीच मुकाबला होगा, जहां मुंबई की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी, जबकि दिल्ली की कप्तानी मेग लैनिंग करेंगी। अब देखना ये है कि क्या इस बार भी आरसीबी Women’s Premier League का खिताब अपने नाम कर पाएगी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.