Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में पुष्पोत्सव 2025 का आयोजन शुरु हो चुका है। उत्सव के दौरान ग्रेेटर नोएडा के सिटी पार्क को रौशनी से उजागर किया गया। बता दे कि लाइट शो के अदभूद दृश्य ने लोगो का खूब दिल जीता है। और इतना ही नही फुलों से बनी कई नई कलाकृतियों ने भी दर्शको के मन को लुभाने में कोई कसर नही छोड़ा है। आइए एक नज़र डालते है ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में आयोजित हुए इस अकल्पनीय मंजर को।
Video Link: WhatsApp Video 2025-02-28 at 10
ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में पुष्पोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। 28 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले इस आयोजन की थीम गेंदा फूल रखी गई है। 5 एकड़ में फैली प्रदर्शनी में रंग-बिरंगे फूलों की सजावट, लैंडस्केपिंग, लाइव संगीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी व पेंटिंग प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र हैं। Greater Noida में फूलों से बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा, इंडिया गेट और पशु-पक्षी मॉडल प्रमुख आकर्षण हैं। 65 से अधिक स्टॉल और हर शाम लाइट एंड साउंड शो प्रदर्शनी की विशेषता है।
इस मौक़े पर गुळ अपर मुख्य कार्यपालक श्रीलक्ष्मी वीएस, एम्प्लोयी एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू भड़ाना, प्रभारी निदेशक नाथोली सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक रामकुमार, प्रबंधक विवेक किशोर सिंह, प्रबंधक गरिमा, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल, पवन कुमार, प्रबंधक दिव्या चौधरी, विजय आदि।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.