Noida International Airport तक गाजियाबाद के रास्ते पश्चिमी यूपी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए शाहबेरी फ्लाईओवर परियोजना को हरी झंडी दे दी गई है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) की रिपोर्ट पर सहमति जताते हुए इस फ्लाईओवर के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। Shahberi Flyover 3.8 किलोमीटर लंबा और 16 मीटर चौड़ा होगा, जो इटैडा गोलचक्कर से एनएच-9 तक सुगम यातायात सुनिश्चित करेगा। इसके लिए CRRI को आधिकारिक पत्र भेजा गया है, और इसे जल्द ही प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद शासन से मंजूरी लेकर निर्माण कार्य शुरू होगा।
Noida International Airport से तीन गुना बढ़ेगा ट्रैफिक, शाहबेरी फ्लाईओवर से होगा समाधान
CRRI की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चालू होते ही ग्रेटर नोएडा में यातायात का दबाव तीन गुना तक बढ़ सकता है। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुरादाबाद और अन्य जिलों से यात्री गाजियाबाद व नोएडा के रास्ते हवाई अड्डे तक पहुंचेंगे, जिससे सड़क नेटवर्क पर भारी दबाव पड़ेगा। Shahberi Flyover का निर्माण इस यातायात प्रबंधन को सुगम बनाएगा और एनएच-9 से ताज एक्सप्रेस तक यात्रा को आसान करेगा। साथ ही, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जेवर एयरपोर्ट की यात्रा को भी सहज बनाया जाएगा।
बसवे परियोजना के दूसरे चरण का कार्य शुरू
गौड़ चौक से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक बनने वाली बसवे परियोजना के दूसरे चरण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय से सिरसा की ओर बसवे की एक लेन का निर्माण शुरू हो चुका है। इसके तहत गौड़ सिटी से तीन-मूर्ति गोलचक्कर होते हुए तिलपता व ग्रेटर नोएडा तक यातायात मार्ग को बेहतर किया जाएगा। Shahberi Flyover के निर्माण से Noida International Airport के साथ साथ गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट तक यात्रा आसान होगी और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.