Kunal Kamra: मशहूर कॉमेडियन कुनाल कामरा के शो के बाद हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। जहाँ एक तरफ अब इस महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कॉमेडियन कुनाल कामरा के स्टूडियों में हुए तोड़ फोड़ को मानवीक प्रतिक्रिया बताई है। जिसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने वहां मौजूद अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। वहीं अब इस पूरे विवादल में बॉलीवुड क्वीन Kangana Ranuat की भी एंट्री हो गई है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। साथ ही जानेंगे कि इस पूरे विवाद पर बॉलीवुड क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपनी क्या प्रतिक्रिया दी है। तो पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Kunal Kamra: BMC ने तोड़ा अवैध निर्माण, एकनाथ शिंदे ने कही ये बात
जानकारी के लिए बता दे कि कॉमेडियन कुनाल कामरा ने अपने खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में स्टैंड-अप कॉमेडियन शो का आयोजन किया था। शो के दौरान कुनाल कामरा ने अपने एक्ट में फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने की पैरोजी के जरिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Eknath Shinde को ‘गद्दार’ कह दिया। और इतना ही नहीं कामरा ने महाराष्ट्र की बदलती राजनीति और शिवसेना और एनसीपी के विभाजन पर भी तंज कसा। जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता द्वारा Kunal Kamra के स्टूडियो में तोड़ फोड़ की गई। जिस पर अब एकनाथ शिंदे और Kangana Ranuat की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
कंगना रनौत ने क्यों उठाए योग्यता पर सवाल
बता दे कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने ब्यान में कहा की “व्यंग्य करने की स्वतंत्रता सभी को है, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए ‘सुपारी’ लेने जैसा है।” शिंदे ने कहा कि वह इस मुद्दे पर अधिक बात नहीं करना चाहते लेकिन हर किसी को एक निश्चित स्तर बनाए रखना चाहिए, क्योंकि “क्रिया की प्रतिक्रिया होती है।” Eknath Shinde ने शिवसैनिकों द्वारा Kunal Kamra के स्टूडियो में की गई तोड़फोड़ को सही नहीं ठहराया, लेकिन यह भी कहा कि यह प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी।इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए Kangana Ranuat ने कहा, “जो लोग केवल दो मिनट की प्रसिद्धि के लिए दूसरों का अपमान करते हैं, उनकी योग्यता क्या है?” बता दे कि इससे पहले, BMC ने कंगना रनौत के बंगले के अवैध हिस्से को भी ध्वस्त किया था, जिस पर उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया था।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.