Allu Arjun Atlee Movie: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस खास मौके पर उनके फैंस को एक बड़ा तोहफा मिला है। सन पिक्चर्स ने घोषणा की है कि वे अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली के साथ मिलकर एक मेगा बजट फिल्म बनाएंगे, जिसका टाइटल फिलहाल ‘AA22 X A6’ रखा गया है। यह फिल्म अल्लू अर्जुन की अब तक की सबसे बड़ी “Magnum Opus” बताई जा रही है।
Allu Arjun Atlee Movie: फिल्म में दिखेगा VFX का दमदार तड़का
इस फिल्म में विश्वस्तरीय वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। सन पिक्चर्स ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक घोषणा वीडियो साझा किया है, जिसमें हॉलीवुड के प्रसिद्ध VFX एक्सपर्ट्स ने स्क्रिप्ट की तारीफ की है। Iron Man 2 और Transformers: Rise of the Beasts जैसी फिल्मों में काम कर चुके VFX सुपरवाइजर जेम्स मैडिगन ने कहा, “मैंने अभी-अभी स्क्रिप्ट पढ़ी है और मेरा दिमाग अब भी घूम रहा है।” इसके अलावा Spectral Motion के प्रेसिडेंट माइक एलिजाल्डे और ऑस्कर विजेता जस्टिन रैले ने भी इस प्रोजेक्ट की सराहना की है।
भारी बजट और फीस ने खींचा लोगो का ध्यान
रिपोर्ट्स के अनुसार Allu Arjun Atlee Movie का कुल बजट ₹800 करोड़ है, जिसमें से ₹250 करोड़ सिर्फ VFX पर खर्च होंगे। प्रोडक्शन कॉस्ट ₹200 करोड़ बताई जा रही है। अल्लू अर्जुन को इस फिल्म के लिए करीब ₹175 करोड़ फीस के साथ 15% प्रॉफिट शेयर भी मिलेगा, जबकि एटली को ₹100 करोड़ फीस दी जाएगी। ‘जवान’ की सफलता के बाद Atlee के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म से उम्मीदें आसमान छू रही हैं। अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म पुष्पा 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.