Kesari Chapter-2 Review: जलियांवाला बाग की अनकही कहानी से हिला बॉक्स ऑफिस

Kesari Chapter-2 Review

Kesari Chapter-2 Review: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन से इसने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में लगभग 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया है, जो इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी है। यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने वाले बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की जिंदगी पर आधारित है। अक्षय कुमार ने नायर की भूमिका निभाई है, जबकि आर माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभाया है।

Kesari Chapter-2 Review: इस किताब पर आधारित है फिल्म

फिल्म को शुरुआती समीक्षाओं में “पावरफुल और एंटरटेनिंग” करार दिया गया है। सोशल मीडिया पर फैंस इसे एक सशक्त और जरूरी फिल्म बता रहे हैं, जो इतिहास के एक अहम लेकिन कम चर्चित हिस्से को सामने लाती है। अनन्या पांडे भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म की कहानी रघु पालत और पुष्पा पालत की चर्चित किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। अक्षय कुमार का प्रदर्शन एक गंभीर और संवेदनशील किरदार के रूप में सराहा जा रहा है।

जल्द आ सकता है फ्रेंचाइज़ी का तीसरा भाग

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार ने यह भी खुलासा किया कि ‘केसरी’ फ्रेंचाइज़ी का तीसरा भाग भी जल्द आने वाला है, जो सिख साम्राज्य के वीर योद्धा हरि सिंह नलवा के जीवन पर आधारित होगा। वह सिख खालसा फौज के पहले कमांडर-इन-चीफ़ थे और उनके शौर्य के किस्से आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं। ‘केसरी चैप्टर 2’ जहां भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को जीवंत करती है, वहीं इसका अगला भाग भी देशभक्ति से भरपूर होगा।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment