Noida: स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शनिवार को NEET-UG परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को नोएडा सेक्टर-3 से गिरफ्तार किया। आरोपियों में दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी विक्रम कुमार साह, शिवपुर वेस्ट सागरपुर निवासी अनिकेत कुमार और धर्मपाल सिंह शामिल हैं। इनके पास से एक फॉर्च्यूनर कार, छह कॉलिंग मोबाइल फोन, अभ्यर्थियों की डाटा शीट, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और एप्पल मैकबुक सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह भोले-भाले छात्रों के परिजनों को NEET में पास कराने का झांसा देकर उनसे पांच लाख रुपये तक की मांग करता था। यह लोग चेन्नई से शुरू होकर दिल्ली तक इस ठगी के नेटवर्क को फैला चुके थे और नोएडा सेक्टर-3 में बाकायदा ऑफिस खोलकर काम कर रहे थे। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पहले भी “एडमिशन व्यू” नाम से कंपनी चलाकर एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी कर चुके हैं।
आरोपियों ने परीक्षा में उत्तर भरने की चालाकी से संबंधित निर्देश देकर परीक्षार्थियों को भ्रमित किया। शिकायतें बढ़ने पर इन्होंने नई कंपनी “श्रेयानवी एडु ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड” के नाम से फिर से अपना काम शुरू किया। STF की त्वरित कार्रवाई में गिरोह पकड़ा गया और अब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.