Uttar Pradesh: देहली गेट क्षेत्र में फिर सोना लेकर फरार हुए कारीगर, 34 लाख के गहनों के साथ तीन बंगाली कारीगर लापता

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र में एक बार फिर सराफा कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से आए तीन कारीगर – पबीर मंडल, संदीप पांजा और समीर मंडल – लगभग 34 लाख रुपये कीमत का 355 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। तेजाब मार्केट स्थित दलीप सिंह लोधी और संजीव सिंह लोधी ने इन्हें 26 अप्रैल को गहने बनाने के लिए 250 ग्राम सोना दिया था, जबकि तपन मन्ना ने 110 ग्राम। तय तारीख पर जब आभूषण नहीं लौटे तो पीड़ितों ने जब तलाश की, तो दुकानें बंद और मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले।

शनिवार शाम को पीड़ितों ने देहली गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस पहले भी ऐसे मामलों में सत्यापन अभियान चला चुकी है, लेकिन कई कारीगरों का रिकॉर्ड अपडेट नहीं हो पाया, जिससे यह घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं।

पिछले एक साल में मेरठ में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, फरवरी 2025 में कोतवाली क्षेत्र से 175 ग्राम सोना, अक्टूबर 2024 में 23.50 लाख कीमत का सोना, और सितंबर 2024 में दो करोड़ का सोना लेकर कारीगर फरार हो चुके हैं। इनमें अधिकतर आरोपी पश्चिम बंगाल के हैं, जो गहने बनाकर लौटाने की बात कहकर सोना लेकर भाग जाते हैं। लगातार बढ़ती इन घटनाओं से सराफा व्यापारी भयभीत हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment