Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का लिया बदला, रऊफ अजहर मारा गया

Operation Sindoor

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब सख्ती से दिया है। 6 और 7 मई की दरम्यानी रात भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POJK) में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। लश्कर-ए-तयैबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर किए गए इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सबसे बड़ी कामयाबी रही मसूद अजहर के भाई और मोस्ट वॉन्टेड आतंकी रऊफ अजहर का मारा जाना।

रऊफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का छोटा भाई था और 1999 के IC-814 विमान अपहरण का मास्टरमाइंड था। इस हाइजैक की साजिश उसने ही रची थी ताकि मसूद अजहर और अन्य आतंकियों को रिहा कराया जा सके। इसके अलावा वह पठानकोट (2016), पुलवामा (2019) और संसद हमले (2001) जैसे बड़े आतंकी हमलों में भी शामिल रहा। मसूद अजहर के बीमार पड़ने पर जैश के बड़े फैसले रऊफ ही लिया करता था।

रऊफ अजहर पर इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी था और वह लंबे समय से पाकिस्तान में छिपा हुआ था। उसकी मौत को भारत की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है क्योंकि यह आतंकी भारत ही नहीं, दुनिया भर की सुरक्षा एजेंसियों के लिए खतरा बना हुआ था। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने यह साफ संदेश दिया है कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment