मातृ दिवस और महात्मा बुद्ध की जयंती के उपलक्ष्य में नॉलेज पार्क-5 स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर राजीव कुमार प्रधानाचार्य के द्वारा दीप प्रचलन के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ महात्मा बुद्ध की वंदना से शुरू हुआ। उनके ज्ञान व उपदेश पर आधारित नाटक, कविता, एवं भाषण का प्रस्तुतिकरण किया गया।
वहीं, मातृ दिवस के अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। “मां तु कितनी अच्छी है…..”गाने, कविता व नाटक के माध्यम से मां को ईश्वर से भी बढ़कर बताया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए महात्मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों से मां के अनमोल वचनों का अनुसरण करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र मौजूद रहे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.