Greater Noida: भारतीय जनता पार्टी दनकौर मंडल के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वाल्मीकी ने की, जबकि संचालन मंडल महामंत्री अमित नागर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष हिमांशु मित्तल थे।
Greater Noida: बैठक में लोगो के बीच हुई ये बात
बैठक में मंडल संगठन की कार्यकारिणी के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि हिमांशु मित्तल ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बताया कि आतंकियों के ठिकानों को खत्म किया गया है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिमांशु मित्तल ने कार्यकर्ताओं से की अपील
हिमांशु मित्तल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अभी से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित, ठाकुर राजवीर सिंह, हरिदत्त शर्मा, बृजपाल, हरपाल सिंह, राजेंद्र योगी, नीरज शर्मा, वीरे कसाना, अखिलेश नागर, हरीश शर्मा, नरेंद्र नागर, नीरज, अतुल मित्तल, सोनू वर्मा, रिंकू चौहान, दीपक सिंह, ईश्वर सिंह, वेदपाल कौशिक, सुरेश रावत, संजय शर्मा और नवीन पंडित समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.