प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने वहां वायुसेना के बहादुर जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। यह वही एयरबेस है, जिसे नुकसान पहुंचाने का झूठा दावा पाकिस्तान ने किया था। पीएम मोदी की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित और ऑपरेशनल है।
पीएम मोदी ने जवानों के साथ ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस दौरान भारतीय वायुसेना के मिग-29 लड़ाकू विमानों की ताकत भी सामने आई। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी इस दौरे में पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने सशस्त्र बलों का हमेशा आभारी रहेगा, जो दिन-रात देश की रक्षा करते हैं।
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के 14 सैन्य ठिकानों को भी नष्ट कर दिया। पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल अब पूरी दुनिया के सामने खुल चुकी है। पीएम मोदी के दौरे ने पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.