Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से भारत में उत्पादन ना बढ़ाने को कहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने दोहा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “भारत खुद का ख्याल रख सकता है” और अमेरिका चाहता है कि एपल अपने प्लांट अमेरिका में बढ़ाए। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलने वाले देशों में से एक है, जिससे वहां बिक्री करना मुश्किल है।
ट्रंप के इस बयान से भारतीय निवेशकों और लोगों में निराशा है। इससे पहले खबर आई थी कि एपल 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले 6 करोड़ से ज्यादा आईफोन का निर्माण भारत में करने की योजना बना रहा है। कंपनी भारत में बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे शहरों में नए स्टोर खोलकर खुदरा बिक्री बढ़ाने की तैयारी कर रही है। एपल फिलहाल भारत में 3,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है।
ट्रंप के बयान के बावजूद भारत में एपल का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और विस्ट्रॉन जैसी कंपनियों के जरिए आईफोन बना रही है। 2025 की पहली तिमाही में भारत से 30 लाख से ज्यादा आईफोन का निर्यात किया गया। फॉक्सकॉन ने मार्च में ही 1.31 अरब डॉलर के आईफोन विदेश भेजे। एपल का यह विस्तार ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को मजबूती दे रहा है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.