Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के ओमैक्स मॉल में समाजवादी पार्टी ज़ेवर विधानसभा के नेता डॉ. विकास प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ‘फुले’ फिल्म देखी। यह फिल्म शिक्षा और सामाजिक समानता पर आधारित है। फिल्म देखने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि शिक्षा और समानता हर नागरिक का अधिकार है। यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए क्योंकि यह जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर समाज को एकजुट होने और आगे बढ़ने का संदेश देती है।
डॉ. विकास प्रधान ने कहा कि अगर हमें समाज को आगे बढ़ाना है, तो ऊँच-नीच और भेदभाव को खत्म करना होगा। समाज तभी तरक्की करेगा जब हर व्यक्ति को समान अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही एक मजबूत देश की नींव रख सकता है। ‘फुले’ फिल्म समाज को एक नई दिशा देने का काम कर सकती है।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें फकीर चंद नागर, सुधीर भाटी, लौकेश भाटी, बालकिशन प्रधान, विनय तालान, पवन खटाना, ब्रजेश भाटी, रमेश कसाना, रवींद्र प्रधान, आलोक नागर, कृष्ण नागर, दीपक नागर, नरेंद्र भाटी, प्रदीप भाटी, विनोद मलिक, नासिर प्रधान, संदीप चंदीला, मनीष नागर, शुभम चेची, गोलू तंवर और मनीष खारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.