Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने आज सैक्टर-14A स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला की साफ-सफाई, गौवंशों की देखभाल, स्वास्थ्य प्रबंधन और भवन की स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान कई कमियाँ पाई गईं जिनमें सफाई व्यवस्था, संरचनात्मक मरम्मत और पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
खत्री ने मौके पर ही संबंधित विभागों को इन कमियों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौवंशों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण में पशुओं का रहना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
यह कदम नोएडा प्राधिकरण की समर्पित पशु कल्याण नीति और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लिया गया है। खत्री ने बताया कि प्राधिकरण जिम्मेदार शहरी प्रबंधन की दिशा में लगातार प्रयासरत है, और इस तरह के निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि हर स्तर पर व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.