Greater Noida Authority: ACEO प्रेरणा सिंह ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, गांवों और सड़कों के विकास पर दिया जोर

Greater Noida Authority

Greater Noida Authority: एसीईओ  प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र का दौरा कर कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले भनौता गांव में श्मशान घाट के निर्माण कार्य का जायजा लिया। एसीईओ Prerna Singh ने श्मशान घाट में षेड लगाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बारिश और धूप से राहत मिल सके। इसके साथ ही गांव में चल रहे अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

Greater Noida Authority: प्रेरणा सिंह ने इन स्थलों का किया निरीक्षण

इसके बाद प्रेरणा सिंह ने ईकोटेक 16 क्षेत्र में प्रस्तावित 80 मीटर, 60 मीटर और 24 मीटर चौड़ी सड़कों का स्थल निरीक्षण किया। इन सड़कों के निर्माण के लिए प्राधिकरण के सीईओ से स्वीकृति मिल चुकी है। फिलहाल जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। यह सड़कें औद्योगिक और यातायात विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी।

दौरे के दौरान भोला रावल गाँव पहुँची प्रेरणा सिंह 

अपने दौरे के अंतिम चरण में एसीईओ Prerna Singh भोला रावल गांव पहुंचीं। उन्होंने वहां के प्राचीन मंदिर और तालाब का जायजा लिया और उनके जीर्णोद्धार के निर्देश दिए। Greater Noida Authority की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थल को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे गांव की सुंदरता और पहचान को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरे में वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, प्रबंधक स्वतंत्र कुमार, सहायक प्रबंधक नरेश गुप्ता समेत वर्क सर्किल दो का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment