Greater Noida Authority: शहर में जलाशयों की सफाई शुरू, पानी की सप्लाई पर असर, विभाग ने जारी किया शेड्यूल

Greater Noida Authority

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पानी की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए अब अपर जलाशयों (ओवरहेड टैंक) की सफाई कराने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत 3 जून से सिग्मा फोर के टैंक की सफाई के साथ होगी। इससे पहले भूमिगत जलाशयों की सफाई शुरू हो चुकी है। प्राधिकरण ने सफाई के लिए तिथिवार शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जिसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

Greater Noida Authority: प्राधिकरण ने लोगों से की ये अपील 

जलाशयों की सफाई के दिन सुबह की जलापूर्ति सामान्य होगी, लेकिन दोपहर और शाम के समय पानी का प्रेशर कम रहेगा। प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी को पहले से स्टोर करके रखें और पानी की खपत कम करें। अगर किसी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है तो टैंकर मंगवाने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके लिए जल विभाग ने संपर्क नंबर भी जारी किए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर लोग आसानी से पानी मंगवा सकें।

जलाशयों की सफाई का शेड्यूल

Greater Noida Authority
Greater Noida Authority

Greater Noida Authority द्वारा जारी शेड्यूल मे इस तरह होगी जलाशयों की सफाई

  • सिग्मा फोर – 3 जून,
  • बिल्डर्स एरिया पी-4 – 4 जून
  • सेक्टर चाई फोर – 5 और 6 जून,
  • सेक्टर-32 – 10 जून
  • सेक्टर ईटा – 14 जून
  • ओमीक्रॉन वन – 17 जून
  • अल्फा गोल्फ कोर्स – 21 जून
  • केपी वन – 25 जून
  • इकोटेक वन एक्सटेंशन – 28 जून
  • इकोटेक टू – 1 जुलाई
  • सेक्टर-3 – 3 जुलाई
  • बीटा टू – 7 जुलाई
  • सिग्मा टू – 9 जुलाई
  • इकोटेक थ्री – 10 जुलाई

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment