Greater Noida West: Eco Village-2 के निवासियों ने कुत्तों के आतंक से परेशान होकर खोली गौशाला

Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज-2 सोसायटी के निवासी इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से बेहद परेशान हैं। सोसायटी में दिनभर घूमते कुत्तों के काटने से कई लोग घायल हो चुके हैं। Eco Village-2 निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार मेंटेनेंस टीम से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। मजबूर होकर अब लोग खुद समाधान खोजने लगे हैं।

Greater Noida West: आवारा कुत्तो से परेशान होकर उठाया ये अनेखा कदम

कुत्तों से हो रही परेशानियों के बीच सोसायटी के लोगों ने एक अनोखा कदम उठाया है। अब सोसायटी में ही गौशाला की शुरुआत की गई है। Eco Village-2 सोसायटी निवासी राजकुमार ने बताया कि जब आवारा कुत्तों को सोसायटी में जगह दी जा सकती है, तो बेसहारा घूम रही गौ माता को भी आश्रय क्यों न मिले। इसी सोच के साथ Greater Noida West की इस सोसायटी के बाहर घूम रहीं गायों को अब सोसायटी के अंदर लाकर उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है।

जाने क्या कहते है Eco Village-2 के निवासी 

निवासियों का कहना है कि जब मेंटेनेंस टीम द्वारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, तो उन्हें खुद ही जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है। गौशाला खोलने का उद्देश्य न सिर्फ गायों को आश्रय देना है, बल्कि यह भी दिखाना है कि इंसान अगर चाहे तो समस्या का समाधान खुद भी निकाल सकता है। अब Greater Noida West मे हुआ यह पहल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है और लोगों द्वारा सराही जा रही है।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment