IPL 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और रोमांच चरम पर है। प्लेऑफ के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब सिर्फ क्वालिफायर-2 और फाइनल बचे हैं। 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर यह मौका पाया है। अब Mumbai Indians की नजरें 2016 की सनराइजर्स हैदराबाद की तरह इतिहास रचने पर हैं, जिन्होंने एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
IPL 2025: क्या पंजाब को धूल चटा देगी मुंबई

मुंबई की टीम इस सीजन नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही है। एलिमिनेटर में टीम ने 228 रन बनाकर गुजरात को 208 रन पर रोक दिया। हालांकि अब उनके सामने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की मजबूत टीम है। दिलचस्प बात यह है कि श्रेयस और कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी को मुंबई पहले भी 2020 में दो बार हरा चुकी है। ऐसे में Mumbai Indians को इन दोनों के रणनीतियों का अनुभव है। पंजाब ने हालांकि लीग चरण में मुंबई को हराया था, लेकिन पिछले मैच में सिर्फ 101 रन पर सिमटने से उसका आत्मविश्वास डगमगा सकता है।
क्या मुंबई के हाथ आएगा खिताब ?
अब सवाल यह है कि क्या मुंबई इंडियंस IPL 2025 में एलिमिनेटर से शुरू होकर खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन पाएगी? या फिर आईपीएल को इस बार नया चैंपियन मिलेगा? अब तक मुंबई और पंजाब के बीच 33 मुकाबले हुए हैं, जिनमें Mumbai Indians ने 17 और पंजाब ने 16 जीते हैं। अगर मुंबई दोनों नॉकआउट मैच जीतती है, तो वह छठी बार खिताब अपने नाम करेगी और 2016 की सनराइजर्स हैदराबाद की तरह इतिहास रच देगी।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
Viral Video: मुशीर खान पर विराट कोहली का रिएक्शन सही या गलत? Virat Kohli vs Musheer Khan
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.