गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी से शनिवार दोपहर तीन बजे लापता हुई चार साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई। बच्ची का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है, डॉक्टरों ने बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि की है। रविवार को बच्ची का शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर पंचशील कॉलोनी के जंगल में मिला है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है।
रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से टीला मोड़ थाना क्षेत्र की पंचशील कॉलोनी के जंगल में चार साल की बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर टीला मोड़ और साहिबाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
बच्ची कुछ दिन पहले ही ली गई थी गोद
पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन डॉ. दीक्षा शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा भी पहुंचे। मौके पर आसपास के क्षेत्र की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सभी को घटनास्थल से हटाकर बच्ची की शिनाख्त शुरू की। दोपहर करीब 12:30 बजे बच्ची की पहचान हो गई। उन्होंने यह बच्ची कुछ समय पहले ही गोद ली थी।
बच्ची ने लापता होने की शिकायत पर नहीं लिया संज्ञान
बच्ची शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए लापता हो गई थी। स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस को भी बच्ची के लापता होने की सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने उसे संज्ञान में नहीं लिया था। रविवार को जब उसका शव मिला तो पुलिस की नींद टूटी।
शरीर पर मिले चोट के निशान
मौके पर पहुंची महिला कांस्टेबल ने जांच की तो बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। गाल पर, आंख के ऊपर, माथे पर, सीने पर, पैर चोट के गंभीर निशान मिले हैं और शव भी नीला पड़ा था। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
