जिले में खुले सभी बैंक

गौतम बुद्ध नगर |(शालू शर्मा ) :
बैंको के निजीकरण के विरोध के चलते जिले में सभी बैंक बंद थे ।जिले में 42 बैंक है जिनकी 522 शाखाएं है। तकरीबन 3000 से बैंककर्मी इनमे काम करते है औऱ हड़ताल में भी शामिल रहे । जिले के लोगो को बैंक बंद होने के कारण काफी मुसीबातों का सामना करना पड़ा। बैंको के खुलने से लोगो को काफी राहत महसूस हुई और लोगो ने अपने रुके हुए काम करवाए । लेकिन कुछ दिनों के लिए बैंको में भरी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है।
देश में लगातार 15 और 16 जनवरी को बैंको की देशव्यापी हड़ताल रही। इस कारणवश बैंक से पैसा निकालने, जमा करने , चेक क्लीयरेंस आदि जैसी सेवाओं पर काफी असर हुआ ।बैंको के बंद होने से व्यापार पर भारी असर हुआ।300 से 400 करोड़ के ट्रांसेक्शन पर इसका प्रभाव पड़ा।

Related posts

Leave a Comment