केरल की मूल निवासी सौम्या संतोष के शव को आज इजरायल से भारत लाया जाएगा।

केरल | श्रुति नेगी :
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन स्थित हमास के बीच जारी संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाली केरल की एक भारतीय नागरिक सौम्या संतोष के पार्थिव शरीर को आज भारत वापस भेजा जा रहा है। “गाजा से रॉकेट हमलों में मारे गए सुश्री सौम्या संतोष के पार्थिव शरीर को आज इज़राइल से दिल्ली के रास्ते केरल वापस लाया जा रहा है। वे कल अपने मूल स्थान पर पहुंचेंगे,” मुरलीधरन ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से दिल्ली में संतोष के अवशेषों की अगवानी करेंगे।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764