बॉम्बे हाई कोर्ट में UP के कोविड नियंत्रण मॉडल का विशेष उल्लेख।

यूपी | शालू शर्मा :
बॉम्बे हाई कोर्ट ने यूपी मॉडल ऑफ कोविड कंट्रोल की तारीफ की है। कोर्ट ने अपने अवलोकन में उत्तर प्रदेश में लोगों और बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अपनाए गए मॉडल से आश्वस्त देखा।
World Health Organisation (WHO ) और देश के नीति आयोग ने कोविड प्रबंधन के लिए ‘यूपी मॉडल’ के लिए योगी सरकार की तारीफ की है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने यूपी मॉडल के तहत बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए किए गए इंतजामों का जिक्र करते हुए वहां की सरकार से पूछा है कि महाराष्ट्र सरकार यहां ऐसा करने पर विचार क्यों नहीं करती। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश के हर बड़े शहर में 50 से 100 बाल चिकित्सा बेड (PICU ) बनाने की यूपी सरकार की पहल का जिक्र था।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764