‘ब्लैक फंगस’ संक्रमण से निपटने के लिए यूपी में बनी 12 सदस्यीय टीम।

नोएडा | शालू शर्मा :
उत्तर प्रदेश सरकार ने म्यूकोर्मिकोसिस, जिसे ‘ब्लैक फंगस’ संक्रमण कहा जाता है, से उत्पन्न चुनौतियों की निगरानी और निपटने के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है।
टीम रैपिड रिस्पांस टीम (RRT ) बनाने, उपचार प्रोटोकॉल बनाने, दवाओं की उपलब्धता और मामलों के डेटाबेस को सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य कर्मियों को शीघ्र निदान और मामलों के प्रबंधन के लिए आईसीएमआर दिशानिर्देशों के अनुसार जिम्मेदार होगी। कथन के रूप में टीम में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764