रायपुर में खाई में गिरी बस, 16 घायल।

रायपुर | शालू शर्मा :
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मंगलवार को एक निजी बस के पलटने और खाई में गिरने से कम से कम 16 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों में चार की हालत गंभीर है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि दुर्घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के गुमगा गांव के पास सुबह करीब चार बजे उस समय हुई जब बस 32 लोगों को लेकर रायपुर से गढ़वा (झारखंड) की ओर जा रही थी.
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया बस चालक ने तीखे मोड़ पर पहियों पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन पलट गया और सड़क किनारे खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764