इकोटेक-1 क्षेत्र के पास कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग।

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
मंगलवार सुबह ग्रेनो के थाना इकोटेक-1 क्षेत्र के कासना गांव के पास स्थित औद्योगिक क्षेत्र में कबाड़ के गोदाम में अचानक से आग लग गई। गोदाम में कबाड़ होने के कारन आग बेकाबू हो गयी । लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी। हादसे की तुरंत दमकल विभाग को दी गयी। जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस और दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ी मौके पर पहुँच गयी। आग पर कुछ घंटो के बाद काबू प् लिया गया और एक बड़ा हसदा होने से टल गया।
आग की वजह से काफी देर आसपास की जगह में काला धुआ छाया रहा। घटना के कारन किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764