नोएडा में अब कार में मास्क ना पहना पड़ेगा महंगा।

नोएडा | श्रुति नेगी :
नोएडा पुलिस अब कार चलाते वक्त मास्क पहनना जरूरी ना समझने वाले लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए एक खास सॉफ्टवेयर और सीसीटीवी कैमरे का ट्रायल किया जा रहा है। इसकी मदद से वाहन को बिना रोके ही ऐसे लोगों का चालान काटा जाएगा। वीहांत टेक्नोलॉजी नाम की एक कंपनी ने नोएडा में 19 जगहों पर ऐसे कैमरे स्थापित किए हैं और इनका फीडबैक लिया जा रहा है। चालान वैसे ही काटा जाएगा जैसे ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होता है। साथ ही कंपनी तीन अलग -अलग जगहों पर इसका ट्रेनिंग मुहैया करा रही है।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764