नोएडा में कोविद मरीजों के लिए हुई 20 ऑटो रिक्शा एम्बुलेंस की शुरुआत।

नोएडा | शालू शर्मा :
कोरोना महामारी के चलते एंबुलेंस चालकों की तरफ से पैसे वसूलने के काफी मामले सामने आये है। इन बातो को मद्देनजर रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक पहल की है। शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 20 ऑटो रिक्शा एंबुलेंस की शुरुआत की गयी।
फोर्टिस अस्पताल की सहायता से ऑटो रिक्शा मालिक और चालकों को इसके बारे में प्रशिक्षित किया गया। ऑटो चालक कोरोना मरीजों की मदद करेंगे। ऑटो एंबुलेंस की सुविधा के चालू होने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भी काफी सुख सुविधाएं मिलेगी।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764