गाली देने पर दोस्त को ईंट से पीटकर उतारा मौत के घाट।

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
ग्रेनो के साकीपुर में एक युवक ने शराब के नशे में गाली देने पर अपने ही दोस्त के सिर में ईंट मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के स्थान से ईंट और घटना के समय पहने कपड़े पुलिस ने बरामद किये है । आरोपी और मृतक दोनों गांव साकीपुर में किराए पर रूम लेकर रहते थे और एक साथ मजदूरी किया करते थे। प्रवीण साकीपुर गांव का निवासी और संदीप दनकौर का रहने वाला था।
आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
रविवार शाम दोनों दोस्त शराब पी रहे थे और नशे में प्रवीण और संदीप के बीच गली गलौज हो गयी। एक साथ शराब पी रहे थे। जिसके संदीप ने प्रवीण के सर पर ईंट मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दे दी। और मौके पर पहुँच कर पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764