ग्रेटर नोएडा के गाँवो में लगाया गया कोरोना टेस्टिंग शिविर।

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
ग्रेटर नोएडा गांवों में कोविद 19 महामारी को रोकने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इस शिविर को लगाया है।
दादरी व बिसरख ब्लॉक में 14 गांवों में कोविद टेस्टिंग के लिए शिविर लगाए गए। इसके अतिरिक्त गाँवो में सेनेटाइजेशन अभियान भी तेजी से बढ़ गया है । स्वास्थ्य विभाग ने दादरी ब्लॉक के बसंतपुर बांगर, चमरावली बोड़ाकी हजरतपुर, रूपवास, रामपुर फतेहपुर, रायपुर बांगर में शिविर लगाए गए। बिसरख ब्लॉक के ग्राम खोदना कला, खुर्द, शाहबेरी, पतवाडी, सैनी, वेदपुरा, बिसरख में जांच अभियान चलाया गया। गांव सैनी में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच शिविर लगाया।साथ ही डीएम सुहास एलवाई ने जांच शिविर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764