कोरोना काल में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन जरुरतमंदो को पहुंचा रहा है खाना।

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन कोरोना काल में घरों में क्वारंटाइन लोगों की खाना पहुंचाकर मदद कर रहा है। यह सेवा उन लोगों के लिए अहम रूप से शुरू की गयी है जो काफी लोग जो कोरोना बीमारी से ग्रसित हैं और स्वयं खाने बनाने में असमर्थ हैं ।
फाउंडेशन के सदस्य अपने हाथ का बनाया हुआ पौष्टिक भोजन प्रति दिन निशुल्क लोगों के घरों तक पहुंचाते है।नारी प्रगति की बहादुर महिलाओं का ये प्रयास सराहनीय है। फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी ने बताया उन्हें हर दिन ऐसे लोगों के फ़ोन आते हैं जो इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं और उन्हें ओर प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस कार्य में उनके साथ डाक्टर मोहिता शर्मा,नीशू गुप्ता, डा.सुनीता जेटली, अंशु कुलश्रेष्ठ, वनिता, पारुल त्यागी खाना बनाने में मदद कर रही हैं।
इस नेक कार्य में अगर कोई सहयोग करना चाहता है तो कृपया इस नंबर पर 9818126037 पर सूचित कर सकता है।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764