शहरी क्षेत्र के साथ गाँवो में भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाए।

ग्रेटर नोएडा | कपिल कुमार :
शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गांव में वैक्सीनेशन का कार्य हर गांव में शुरू किया जाना चाहिए। 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के स्लोट बुक नही हो पा रहे। इन लोगो के लिए प्राधिकरण को वैक्सीन की व्यवस्था करवानी चाहिए। ऐप से रजिस्ट्रेशन करने पर ग्रामीण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांव जलालपुर में भी स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था प्राधिकरण को करवानी चाहिए। गांव में स्वास्थ्य केंद्र के लिए बिल्डिंग पहले से ही मौजूद है और कोरोना के ज्यादा प्रभावित गांव में वैक्सीनेशन सेंटर एवं स्वास्थ केन्द्र का खुलना अति आवश्यक है। प्राधिकरण से अनुरोध है की ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर ,वेंटिलेटर ,नेबुलाइजर ,आईसीयू से संबंधित उपकरण की व्यवस्था करवाई जाए। जो लोग हॉस्पिटल जाने में असमर्थ है उन्हें ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपचार में मदद मिलनी चाहिए और साथ ही हॉस्पिटल जाने में असमर्थ लोगों के लिए घर पर ही टीकाकरण की व्यवस्था की जाए।
गांव में बनी निगरानी समिति केवल कागजों में खानापूर्ति साबित हो रही है। गांव जलालपुर में अभी तक कोई निगरानी समिति नहीं बनी है। सबसे पहले करोना वारियर्स की प्रथम पंक्ति में आने वाले डॉ, स्वास्थ्य कर्मी ,पत्रकार, पुलिस, सफाई कर्मी को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाना चाहिए।