अनाथ हुए बच्चो को गोद लेगा IIMT विश्वविद्यालय ।

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
IIMT विवि ने उन बच्चो को गोद लेने का जिम्मा उठाया है जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता पिता को खो दिया है। IIMT ग्रुप इन बच्चो को अपने बोर्डिंग स्कूल एवं हॉस्टल में रखकर उनकी पढ़ाई से लेकर पालन-पोषण का पूरा जिम्मा उठाएगा। इन बच्चों को शिक्षा, भोजन, आवास, चिकित्सा एवं अन्य जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी।
IIMT विवि इन बच्चो का तब तक ख्याल रखेगा जब तक बच्चों की नौकरी नहीं लग जाती या बेटियों का विवाह हो नहीं जाता। बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना जीवन सफल बना सकें, इसका संपूर्ण ध्यान रखा जाएगा। महाप्रबंधक मयंक अग्रवाल के अनुसार सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत आईआईएमटी समूह यह प्रयास कर रहा है।
यदि किसी की नजर में मेरठ में ऐसे बच्चे हों जिन्होंने कोरोना संक्रमण से अपने माता पिता को खो दिया हो तो मोबाइल नंबर 9927067646 पर जानकारी दें या बच्चों से संपर्क कर सकते है।