मेरठ पहुंची ब्लैक फंगस की 70 डोज।

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
गौतम बुद्ध नगर जिले को ब्लैक फंगस की 70 डोज मिल गयी है। लेकिन इन्हे पाना लोगो के लिए आसान नहीं होगा। इसके लिए लोगो को मेरठ तक जाना होगा। इसमें पहले कागजी प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिसके बाद तकरीबन 6 से 7 घण्टे लगेंगे।
इमलसीफाइड इंजेक्शन 1500 रुपये और लाइफोसोमल अम्फोट्रिसिन-बी इंजेक्शन 6000 रुपये में प्रति डोज मिलेगा। बालक फंगस बीमारी के इलाज में डॉक्टरों के हिसाब से 6 महीने भी लग सकते है।
मरीजों को इन इंजेक्शन की कई डोज देनी पड़ सकती हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए बीमारी में इलाज कराना आसान नहीं होगा। इंजेक्शन के लिए तीमारदार को अस्पताल का पर्चा, मरीज की ब्लैक फंगस की रिपोर्ट और आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। आवेदन के बाद टीम पहले सत्यापन करेंगी, जिसके बाद ही किसी को यह इंजेक्शन लगाए जाएंगे।