ग्रेटर नोएडा के ग्राम श्यौराजपुर में कोरोना से मुक्त गांव होने पर विशाल महायज्ञ कराया।

ग्रेटर नॉएडा | श्रुति नेगी :
आज ग्रेटर नोएडा में कोरोना से मुक्त गांव होने पर ग्राम श्यौराजपुर में गरूकुल के छात्रों दुवारा विशाल महायज्ञ किया गया। गांव में एक महीने पहले अपनी डिस्पेंसरी में डाक्टर विपिन भाटी के विशेष सहयोग से समस्त गाँववासीयो का इलाज किया गया जिससे सब लोग ठीक होते चले गए। गांव वालो की तरफ से ही पूरे गांव को सेनेटाइज किया गया व मास्क बाटे गए। सभी गांव वासियो ने कोविद-19 के नियमो का पालन किया जिसके कारण गांव वासी गांव में कोरोना संक्रमण को रोकने मै सफल रहे।
आज श्यौराजपुर गांव में एक भी कोरोना मरीज़ नहीं है। इसी की खुशी में समस्त गांववासियों ने यज्ञ कर ईश्वर को याद करके अभी की स्वस्थ की कामना करी। इस कार्यक्रम में रनपाल फौजी, बिल्लू भाटी, विनोद ठेकेदार, अनिल रावजी, नवीन प्रधान, वीरपाल ठेकेदार, कमल ठेकेदार, अमित समाजसेवी, बलराज नेता जी, राजेन्द्र भाटी, सत्ते भाटी, प्रमोद नेताजी, विजय भाटी, बदनसिहं प्रधान, सजय प्रधान, मनमिनदर, विपिन नम्बरदार, सचिन भाटी, लखमी भाटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764