जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के द्वारा पत्र ज्ञापित किया गया।

गौतम बुद्ध नगर | अशोक तोंगड़ :
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतत्व के निर्देशानुसार आज दिनांक 25 मई को प्राथमिक शिक्षक संघ गौतम बुद्ध नगर की तरफ से जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों की ड्यूटी कोविड-19 कंट्रोल रूम में ना लगाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय गौतम बुद्ध नगर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के द्वारा पत्र ज्ञापित किया। सरकार द्वारा कोरोना से सकर्मित होने वाले शिक्षको को कोरोना मृतक का दर्जा तक नही दिया जा रहा है और कोरोना सुरक्षा उपकरण भी नही दिए जा रहे हैं और ग्रीष्म अवकाश में ड्यूटी के सापेक्ष कोई अवकाश भी देह नही है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से जिलामंत्री हेमराज शर्मा और जिला संगठनमंत्री ठाकुर विनोद सिंह ने ज्ञापन सौपा।
