खेड़ी में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में जनसभा हुई

 खेड़ी में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में जनसभा हुई

ग्रेटर नोएडा (कपिल कुमार) :  खेड़ी में ग्राउंड के विरोध में जनसभा हुई जिसमें गांव के सैकड़ों युवा और बुजुर्गों ने भाग लिया इस जनसभा का यही उद्देश्य था की खोदना खुर्द में डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने देना है और वहां आए वक्ताओं ने लोगों को डंपिंग ग्राउंड वाले नुकसानों से अवगत कराया खेड़ी गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने डंपिंग ग्राउंड का पुरजोर विरोध करने का आश्वासन दिया

जनसभा में भगवत आजाद, ज्ञानी, टीकम सिंह, अजब, रविंद्र भाटी, सत्येंद्र, हैप्पी पंडित, मास्टर मनविंदर, आदि सैकड़ों युवा और बुजुर्गों ने भाग लिया

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: