राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों से राशन प्राप्त करने का किया आह्वान
गौतम बुद्ध नगर । टीकम सिंह ।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि 5 तारीख से जनपद की समस्त राशन की दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के पात्र लाभार्थियों का राशन वितरण किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को 3 किलो गेहूं ₹2 की दर से तथा 2 किलो चावल ₹3 की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। अतः समस्त पात्र गृहस्थी अपना अपना राशन प्राप्त कर लें। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जनसामान्य से फीडबैक मांगते हुए कहा है कि यदि पूरे जनपद में किसी दुकान पर पात्र लाभार्थी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना का राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, तो उसके संबंध में डीएम वार रूम तथा जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से अवगत करा सकते हैं, ताकि संबंधित राशन विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।