बारिश ने खोली प्राधिकरण के दावों की पोल

टीकम सिंह।ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा मे अचानक हुई तेज बारिश के चलते जगह -जगह जलभराव हो गया है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सत्यार्थी ने बताया कि सेक्टर अल्फ़ा एक मे बारिश के कारण घुटनो तक पानी भर गया है जिससे लोगों को आने जाने मे बेहद दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।अल्फा एक की सी मार्केट में कई जगह नालियाँ टूटी हुई जिसकी शिकायत कई दिनो पूर्व हमने प्राधिकरण में की थी परन्तु अधिकारियों के सिर पर जूं तक नही रेंगी और अब जल भराव के कारण सेक्टर में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।
“एक्टिव सिटिजन टीम के हरेन्दर भाटी ने बताया कि हमारी टीम लगातार सेक्टरों की बदहाली के बारें में प्राधिकरण को लिखित में शिकायत कर चुकी है अौर कई बार अधिकारियों को मौका मुआयना भी करा चुकी है लेकिन सेक्टरों की हालत सही होने के बजाय लगातार बदतर होती जा रही है।
हमें बताया जाता है कि ठेका दे दिया गया और काम हो जायेगा लेकिन ठेकेदार अपनी मन मर्जी करते है और काम नही करते।”
प्राधिकरण को शीघ्रता से सभी सेक्टरों के अधूरे पडे काम पूरे करने चाहिए अौर यदि ऐसा नही हुआ तो कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।