कुलदीप भाटी का साक्षात्कार

नमस्कार कुलदीप जी, आपका बहुत बहुत स्वागत है, नोएडा व्यूज के कार्यालय में।
धन्यवाद, कपिल जी।
कुलदीप जी, सबसे पहले अपना परिचय, हमारे पाठको को दीजिये।
जी, मेरा नाम एडवोकेट कुलदीप भाटी, ग्रेटर नोएडा के गांव साकीपुर का निवासी हूँ, छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हूँ, 2010 में हरलाल कॉलेज से मैंने एल एल बी पास की,,और तभी से सदर रजिस्ट्रार केम्पस में सक्रिय हूँ।एडवोकेट एवं डीड राइटर वेलफेयर एसोसिएशन का वर्तमान अध्यक्ष हूँ, पिछले चुनाव में, केम्पस के मेरे साथियों ने मुझ पर भरपूर भरोसा जताते हुए, मुझे प्रचण्ड बहुमत से जिताया था, जिसके लिए मैं हमेशा उन सबका कृतज्ञ रहूँगा।
आपने पिछले एक साल के कार्यकाल में ऐसे क्या और कौन कौन से केम्पस हित के कार्य किये, जिनके बल पर जनता आपको दुबारा चुने।
मैं अकेला कुछ नही कर सकता था, पर केम्पस ने मुझे कदम कदम पर हौसला दिया,और फिर मेरे इरादे नेक और स्पष्ट थे तो जो काम मैं अंजाम दे पाया, उनमे प्रमुख हैं, डीड राइटर्स का लाइसेंस रिन्यूअल,बिना किसी पैसे के केम्पस में आंखों का जांच कैम्प लगवाया,,,दाँतो का जांच केम्प लगवाया जनरल मेडिकल केम्प लगवाया,,,
प्राधिकरण से लड़ाई लड़ी और अपने साथियों का मान सम्मान सुनिश्चित कराया दिवाली,ईद,स्वन्त्रता दिवस,गणतंत्र दिवस,चौधरी चरण सिंह जयंती जैसे धार्मिक एवं राष्ट्रीय त्योहार, केम्पस में सबके साथ मनाकर, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का प्रसार किया पूरे केम्पस को अपना परिवार मानते हुए,,हर साथी के दुख और सुख की घड़ी में उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा, सबके सहयोग से वातानुकूलित बस से केम्पस के साथियों के साथ,हरिद्वार ऋषिकेश की यात्रा आयोजित की, केम्पस में एक अग्निकांड हो गया था,,उसमे कुछ साथियों की कुर्सियां जल गईं थी, उन्हें निशुल्क फर्नीचर, मुहैय्या कराया,,कभी किसी साथी के साथ कोई पुलिस थाना कचहरी जैसी चीज हुई, तो तुरंत उसकी सेवा में उपस्थित हुआ कुल मिलाकर एक सेवक की भाँति, अपने केम्पस की सेवा की और आगे भी करता रहूंगा।
यदि आप पुनः चुनाव जीतते है, तो कौन से और कार्य करना चाहेंगे।
मेरे साथियों की सबसे बड़ी समस्या है, बैठने के उचित स्थान की, चैम्बर्स की मेरा भरपूर प्रयास रहेगा कि प्राधिकरण के अधिकारियों और अपने अधिकारियों से बैठक करके, चैम्बर्स की व्यवस्था, अपने हर साथी के लिए करवाऊं।
एक और मुद्दा है, पूल का दरअसल हमारे कुछ साथियों का काम तो बहुत अच्छा चलता है, जबकि कुछ साथियों का काम, उतना बढ़िया नही है मेरी दिली इच्छा है कि पूल बने,और सब साथियों को महीने के अंत मे कुछ न कुछ आय हो।
तीसरा मेरा मन है कि सब साथियों का सामुहिक बीमा करवा पाऊं ताकि संकट की घड़ी में उनके परिवार को एक सुरक्षित धन राशि मिल सके
बहुत काम है, करने को कपिल जी, यदि मजबूत इच्छाशक्ति हो तो केम्पस की तसवीर बदल सकती है।
आपके विपक्षी प्रत्याषी के बारे में आपका क्या कहना है, और आप अपनी जीत के प्रति कितने आशान्वित है।
मेरे सामने, मेरे बड़े भाई समान, बी पी एस नागर जी, चुनाव लड़ रहे है, वो मेरे बड़े है, मैं एक व्यक्ति के रूप में उनका बहुत सम्मान करता हूँ और सदैव करता रहूँगा, और मुझे खुशी है कि वो भी मुझे बेहद प्यार करते है। पर जहाँ तक चुनावों की बात है,मैं उनसे वोटों के खेल में फिर एक बार जीत जाऊँगा इस बारे में मुझे रत्ती भर भी संदेह नही है, और सच तो ये है कपिल जी की,मेरी जीत,उनकी जीत भी तो होगी।
केम्पस के किन लोगों को आप अपना आदर्श मानते है।कुछ लोगो के नाम लेना चाहेंगे।
सच तो ये है, कपिल जी की केम्पस का हर बड़ा व्यक्ति मेरा आदर्श है,बल्कि मैं तो छोटो से भी बहुत कुछ सीखता हूँ,और अभी तक सीख रहा हूँ।
आप नोएडा व्यूज के कार्यालय में आये,चुनाव के व्यस्त कार्यक्रम के बीच अपना समय दिया आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
बहुत बहुत धन्यवाद, आपका भी।