पुलिसकर्मियों को धमकाने पर पार्षद सहित छह पर FIR, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के समय हुआ विवाद

गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र के डीएलएफ कालोनी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों ने पार्षद यशपाल पहलवान सहित छह लोगों पर धमकाने व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मामले में यशपाल पहलवान, गौरव और चार अज्ञात के खिलाफ बलवा, सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
यशपाल पहलवान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों पर उगाही करके सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार के अनुसार, सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह मुख्य आरक्षी जय प्रकाश दुबे के साथ डीएलएफ में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
उनका आरोप है कि पार्षद यशपाल पहलवान व गौरव चार साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। धमकी देते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने दी। उनके और उच्चाधिकारियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्हें, चौकी प्रभारी व अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी। उन्होंने इसकी साहिबाबाद कोतवाली में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया।