आवंटी का काम भी करें और अच्छा व्यवहार भी, तभी बदलेगा नजरिय – एसीईओ आनंद वर्धन

- अमनदीप डुली ने ग्रेटर नोएडा को वैश्विक पहचान दिलाने में प्राधिकरण के स्टाफ के साथ ही नागरिकों के प्रति भी आभार जताया।
- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 33वें स्थापना दिवस पर एसीईओ आनंद वर्धन ने दी सीख
- सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां
ग्रेटर नोएडा। कपिल तोंगड़
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने कहा है कि सभी प्राधिकरणकर्मी यहां के किसानों, आवंटियों व नागरिकों के काम को तय समयसीमा में करें, उनके साथ अच्छा व्यवहार करें, तभी प्राधिकरण के प्रति आम लोगों के नजरिए में बदलाव आएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 33वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में एसीईओ ने ये बातें कहीं। इस अवसर पर सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ। इसके बाद एसीईओ ने ऑडिटोरियम में मौजूद सभी प्राधिकरणकर्मियों को संबोधित किया। एसीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के बारे में अभी भी नजरिया (परसेप्शन) बना हुआ है कि यहां आसानी से लोगों के काम नहीं होते। इसे बदलने की जरूरत है। हम यहां लोगों के काम करने के लिए ही बैठे हैं। सरकार हमें लोगों के काम करने के लिए तनख्वाह देती है। आवंटी हो, किसान हो या फिर यहां का नागरिक, उनके उचित कार्यों को तय समयसीमा में कर देने के साथ ही अपने अच्छे व्यवहार से उनको अच्छा फील कराने की भी जरूरत है। किसानों के छह फीसदी आवासीय भूखंड का मसला हो या फिर ग्रामीण विकास, नई परियोजनाओं को मूर्त रूप में लाने का कार्य हो या फिर शहर के रखरखाव के कार्य, सभी एरिया में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे पास स्टाफ की कमी है, फिर भी जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर कर्मचारी को दोगुनी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा बड़े निवेश के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी की मुहिम से जुड़ते हुए सहभगिता की अपील की। वहीं, सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया। एसीईओ अमनदीप डुली व आनंद वर्धन ने इन छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। अमनदीप डुली ने ग्रेटर नोएडा को वैश्विक पहचान दिलाने में प्राधिकरण के स्टाफ के साथ ही नागरिकों के प्रति भी आभार जताया।