नोएडा में ट्रैफिक जाम से निपटने की तैयारी, DCP ने कहा- चौराहे पर 100 मीटर के दायरे में नहीं खड़े होने पाए वाहन

 नोएडा में ट्रैफिक जाम से निपटने की तैयारी, DCP ने कहा- चौराहे पर 100 मीटर के दायरे में नहीं खड़े होने पाए वाहन

नोएडा। सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को यातायातकर्मियों को ट्रैफिक जाम खत्म करने संबंधी डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौराहे के 100 मीटर तक कोई वाहन खड़ा नहीं होने दें।
ड्यूटी के समय इमरजेंसी स्थिति को छोड़कर मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। जनता से मृदु भाषा का प्रयोग करेंगे। यातायात उपनिरीक्षक बाडीवार्न कैमरे का प्रयोग करेंगे। वाहनों पर अवैध पास, लाल, नीली बत्ती, हूटर, सायरन लगाने वाले चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।
मैपल एप का दिया गया प्रशिक्षण
स्टंट करने वाले वाहनों, जिन वाहनों के ई-चालान लंबित है, उन्हें सीज करें। इस मौके पर एनजीओ के सहयोग से यातायातकर्मियों का मेडिकल चेकअप हुआ। 130 यातायातकर्मियों को मैप माई इंडिया के कर्मचारियों द्वारा मैपल एप का प्रशिक्षण दिया गया।
यातायातकर्मी मैप माई इंडिया एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। इस एप के माध्यम से सडक दुघर्टना, इमरजेंसी हेल्प, रास्ते में होने वाली यातायात स्थिति के संबंध में पूर्ण जानकारी मिलेगी। इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक सौरभ श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक आशुतोष सिंह मौजूद रहे।
जागरूकता माह में 37 हजार वाहनों का ई-चालान
सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 5 से 30 जनवरी के बीच 37 हजार 221 ई -चालान किए गए हैं। यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा वाहन चालकों एवं विभिन्न स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ व पैदल व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने तथा वाहनों चालकों को इंश्योरेंस व ड्राइवर लाइसेंस अपडेट करने हेतु गोष्टी, कार्यशाला इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया।

Noida Views

Leave a Reply

%d bloggers like this: