प्रोजेक्ट मैनेजर को धक्का देने वाले बदमाश CCTV में कैद, लूट का विरोध करने पर घटना के दौरान युवती घायल

 प्रोजेक्ट मैनेजर को धक्का देने वाले बदमाश CCTV में कैद, लूट का विरोध करने पर घटना के दौरान युवती घायल

नोएडा। सेक्टर-95 बोटेनिकल गार्डन के पास बाइक सवार बदमाशों से लूट का विरोध करने पर घायल प्रोजेक्ट मैनेजर से रविवार को एडिशनल डीसीपी नोएडा, एसीपी रजनीश वर्मा ने कैलाश अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से मुलाकात की। स्वजन को आवश्यक कार्रवाई कर जल्द बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
CCTV की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू
सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी में कैद बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। स्वजन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोयायटी में पीड़ित रीना कुमार अमेरिका की एक आईटी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है। शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे काम खत्म कर दिल्ली के लाजपत नगर से सोसायटी आने के लिए ऊबर बाइक बुक की थी।
बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने पीड़ित से हैंड बैग छीनने का प्रयास किया। पहली बार में बदमाश नाकाम रहे। ऊबर चालक ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। लेकिन जब दूसरी बार बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया तो पीड़ित ने विरोध किया। बदमाशों की पीड़ित से धक्कामुक्की हुई, जिससे वह और बाइक चालक सड़क पर गिर गए।
चलती बाइक से गिरने के बाद लड़की चोटिल
चलती बाइक से गिरने के बाद पीड़ित के बहन के नाक, चेहरे और सिर में चोट आई है। घटना के बाद ऊबर चालक डर की वजह से वहां से चला गया। वहीं पीड़ित को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी फेशियल प्लास्टिक सर्जरी की गई है। इलाज में डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया है। यह मामला रविवार को दिनभर इंटरनेट मीडिया पर छाया रहा।

Noida Views

Leave a Reply

%d bloggers like this: