नोएडा के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

 नोएडा के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

नोएडा। सेक्टर-4 स्थित कोचिंग सेंटर में रविवार शाम को भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, प्रथम तल पर तीन टाइपिस्ट बैठकर काम कर रहे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानें कैसे लगी आग
सीएफओ प्रदीप कुमार का कहना है कि रविवार शाम साढ़े छह बजे सेक्टर-4 स्थित कोचिंग सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। चार मंजिला इमारत के भूतल पर कोचिंग सेंटर संचालित हो रहा था। कोचिंग सेंटर में फर्नीचर रखे होने के कारण आग कुछ देर में तेजी से फैल गई।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। रविवार को छुट्टी होने के कारण कोचिंग सेंटर बंद था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि प्रथम तल पर तीन टाइपिस्ट बैठकर काम कर रहे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आशंका है कि शार्ट सर्किट आग लगी है। मामले की जांच की जा रही है।

Noida Views

Leave a Reply

%d bloggers like this: