ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मैनेजर प्रेम प्रकाश मिश्रा की बहू नीलमणि मिश्रा बनीं जज।

 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मैनेजर प्रेम प्रकाश मिश्रा की बहू नीलमणि मिश्रा बनीं जज।

ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 6 में तैनात मैनेजर प्रेम प्रकाश मिश्रा की बहू नीलमणि मिश्रा दिल्ली सर्किल में जज बनी है। इस परीक्षा में उन्होंने चौथी रैंक हासिल की है। नीलमणि मिश्रा इस परीक्षा में कामयाबी हासिल करके अपना और अपने पूरे परिवार का नाम जिले में रोशन किया है। मैनेजर प्रेम प्रकाश मिश्रा के बेटे कुश मिश्रा ने भी अक्टूबर 2022 में पीसीएस क्लियर किया था। और इसी सप्तह मुख्यमंत्री के जोइनिंग दी है। नीलमणि मिश्रा ने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे ससुर और सास को जाता हैं और उनके ही आशीर्वाद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

मैनेजर प्रेम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उनकी बहू नीलमणि मिश्रा शुरू से ही पढ़ाई में टॉप रही हैं। उन्होंने घर-गृहस्थी के साथ-साथ पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया है। मेरे और दोनों परिवारों के लिए ये बहुत गर्व का समय है। पहले बेटे ने और अब बहू ने परिवार और समाज को दिशा दी है। बहू को एक दिन हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का सीनियर जज देखना चाहते हैं। यह उनका सपना है। नीलमणि जज के रूप में अच्छा काम करेगी।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: