भाकियू अम्बावता की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर मीटिंग हुई

 भाकियू अम्बावता की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर मीटिंग हुई

सं.दनकौर(वीके चौधरी):- 4 दिसम्बर दिन मंगलवार को किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ताओ की बैठक सोरन प्रधान फार्म हाउस दनकौर पर हुई जिसमें,क्षेत्र के किसानों को 64.7 प्रीतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा, आवासीय भूखंड, जिले औधोगिक इकाईयों में योग्यता के आधार पर क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार, तथा 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों को दिल्ली व हरियाणा की तर्ज पर वृद्धा पैंशन देने की मांग तथा पुर्नवास व गांवों में खेल का मैदान आदि क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर चर्चा हुई इन सभी समस्याओं को लेकर जल्दी ही यमुना प्राधिकरण का घेराव कर मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जाऐगा इस मौके पर बैठक में संग़ठन के देशराज नागर, रमेश कसाना, सोरन प्रधान, ओमवीर समसपुर, दुर्गेश शर्मा, अखिलेश प्रधान,प्रमोद गुर्जर जयप्रकाश नागर, सुभाष भाटी, हरेन्द्र नागर, रोहित भाटी, राजू अच्छेजा,मा. इन्द्रपाल सिंह सहित आदि सैकड़ों क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: